मथुरा में दिल्ली पुलिस ने किया एनकाउंटर, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर को दबोचा
मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास मथुरा और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर योगेश कुमार उर्फ राजू को मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर लिया है।
उसके कब्जे से बिना नंबर की बाइक, एक पिस्टल, 7 कारतूस बरामद हुए हैं। दिल्ली में हुए सनसनीखेज नादिर शाह हत्याकांड में योगेश कुमार मुख्य शूटर था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
एनकाउंटर में घायल शूटर को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि शार्प शूटर ने हाशिम बाबा गैंग में सम्मिलित होकर उत्तर प्रदेश मे कई हत्याओं की घटनाओं को अंजाम दिया था।
वर्तमान में लारेन्स बिश्नोई गैंग में सम्मिलित होकर दिल्ली के सनसनीखेज नादिर शाह हत्याकांड का मुख्य शार्पशूटर भी है। यह वारदात को अंजाम देने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा था।