लोअर बाजार नेरचौक में देर रात आग का तांडव
“नेरचौक: आग से लाखों का नुकसान, बड़ी दुर्घटना टली”
जानकारी के अनुसार नेरचौक के लोअर बाजार में श्रवण कुमार पुरानी गाडिय़ों के स्पेयर पार्ट्स डिस्पोजल का काम करते हैं। श्रवण कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 12:30 बजे उनके दुकान के बाहर रखे पुरानी गाडिय़ों के सामान में अचानक से आग लग गई।
आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड से संपर्क करके सहायता मांगी तथा अपने स्तर पर भी आग को बुझाने का काम किया लेकिन आग पर काबू नहीं कर पाए। फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान के बाहर रखे गाडिय़ों के पुराने स्पेयर पार्ट्स , इंजन तथा के्रन नुमा जीप राख हो चुकी थी।
इस घटना से श्रवण कुमार को तकरीबन चार लाख रुपए तक का नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मुस्तैदी व फायर ब्रिगेड के समय पर पहुंच जाने से बहुत बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। लोअर बाजार नेरचौक के कबाड़ी डिस्पोजल मार्केट में कई ऐसी दुकानें हैं, जोकि एक-दूसरे से सटी हुई हैं व काफी सारे घर व ढाबे भी हैं।
जहां पर गैस सिलेंडर भी हैं। इन सभी को फायर ब्रिगेड के पहुंचने से आग से बचा लिया गया है। वहीं व्यापार मंडल नेरचौक प्रधान अमृतपाल सिंह ने प्रशासन से प्रभावित व्यवसायी को तुरंत मदद करने की मांग की है। वहीं तहसीलदार विपिन शर्मा ने बताया कि लोअर मार्केट नेरचौक में लगी आग का पटवारी को भेज कर मौका करवाया गया है। रिपोर्ट तैयार कर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।