शराब माफिया के खिलाफ पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
“पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 6894 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार”
शराब माफिया के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की है । बिहार मधनिषेध विभाग पटना द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर करवाई करते हुए जीरो माइल के एक यूपी नंबर ट्रक के कंटेनर से 6894 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया ।
पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि ये शराब गुहाटी से मुजफ्फरपुर जा रहा था ।
जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपया है । उन्होंने बताया कि इसके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है और जल्द ही कई और लोग इसके गिरफ्त में होंगे ।